भारत में क्या है लोगों की औसत उम्र, सबसे ज्यादा उम्र तक कौन रहता है जिंदा?
एबीपी लाइव | 29 Jul 2024 11:22 AM (IST)
1
हालांकि अब ये उम्र बढ़ गई है और 69 वर्ष हो गई है. दो साल पहले सामने आई सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, आजादी के बाद भारतीयों की आयु में दोगुनी से ज्यादा वृद्धि हुई है.
2
इस रिपोर्ट में सामने आया कि हर भारतयी की जीवन जीने की उम्र 69.7 साल हो गई है. यानी अब हर भारतीय 69 साल 7 महीने तक जीता है.
3
इस रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ढाई गुना ज्यादा जीती हैं.
4
बता दें रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों की औसत उम्र 68 साल 4 महीने है, जबकि महिलाओं की औसत उम्र 71 साल 1 महीने है.
5
वहीं ग्रामीण लोगों की तुलना में शहरी लोगों की उम्र ज्यादा है. शहरों में रहने की औसत आयु 73 साल हो तो वहीं गांव में रहने वालों की उम्र 68 साल 3 महीने है.