ट्रेन में कितने टेंपरेचर पर चलता है AC? ये रहा जवाब
तापमान ट्रेन और ट्रेन के समय के आधार पर चेंज होता रहता है. इसके अलावा ट्रेन के एसी कोच में चलने वाले एसी का तापमान कोच पर भी निर्भर करता है. बता दें कि एलएचबी एसी कोच और नॉन एलएचबी के आधार पर भी एसी का तापमान निर्धारित होता है.
एलएचबी एसी कोचों का तापमान आम तौर पर 23 डिग्री से बढ़ाकर 25 डिग्री सेल्सियस कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कत ना हो.
इसके लिए जो गैर-एलएचबी एसी कोच हैं, उनमें इलेक्ट्रॉनिक थर्मोस्टैट्स को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस की सेटिंग के साथ अपडेट किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ट्रेन में एसी कोच में तापमान में 25 के आसपास टेम्प्रेचर रहता है.
एसी कोच में एसी कोच के आधार पर लगाया जाता है. जैसे ICF के फर्स्ट एसी कोच में 6.7 टन का एक एसी लगाया जाता है.
वहीं, सेकंड एसी की एक बोगी में 5.2 टन के दो एसी लगे होते हैं और थर्ड एसी की एक बोगी में 7 टन के दो एसी लगाए जाते हैं.