नहाने को लेकर भी होता है फोबिया, पानी से डरने लगते हैं लोग
आज के वक्त किसी भी चीज का फोबिया होना बहुत नॉर्मल सी बात है. आपने देखा होगा कि कई लोग अचानक लाइट जाने पर डर जाते हैं. उन्हें अंधेरा का फोबिया होता है.
लेकिन किसी भी फोबिया या डर को जब कोई इंसान अपने ऊपर हावी कर लेता है फिर वो खतरनाक हो जाता है. क्योंकि जब कोई फोबिया किसी इंसान पर हावी होता है, उसके बाद उसका असर इंसान के असल जीवन पर पड़ता है.
इंसान समझ नहीं पाता है, लेकिन असल में फोबिया कई तरह के होते हैं. जिसमें पानी से डरना, नहाने से डरना, ऊंचाई, अंधेरा समेत ऐसा बहुत कुछ है, जिससे इंसान डरता है. हालांकि अधिकांश लोग अपने इस डर से लड़ने के लिए काम करते हैं.
ऐसा ही एक फोबिया अब्लूटोफोबिया होता है. इस फोबिया से ग्रसित लोगों को नहाने से डर लगता है. हालांकि यह फोबिया अक्सर बच्चों में होता है, जो उम्र के साथ धीरे-धीरे ठीक हो जाता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक अब्लूटोफोबिया बच्चों के अलावा बड़ों को भी होता है. इस फोबिया से ग्रसित व्यक्ति नहाने से दूर भागते हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर से दुर्गंध आने के कारण लोग उनसे दूरी बनाने लग जाते हैं
माना जाता है कि यह फोबिया पानी से जुड़ी किसी पुरानी घटना या फिर भीगने के डर से उत्पन्न हो सकता है. इसे समय रहते दूर करना बहुत जरूरी होता है.