ब्रेकअप होते ही दूसरी लड़की से सगाई कर लेता था ये सुपरस्टार, दो बार पकड़े गए रंगे हाथ! एक्स गर्लफ्रेंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे
हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं वे आज एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है और उनके दो बच्चे भी हैं.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर यानी अक्षय कुमार की, जिन्होंने उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस जैसे रवीना टंडन, रेखा, शिल्पा शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा को डेट किया.
अक्षय कुमार और रवीना टंडन के इश्क के खूब चर्चे हुआ करते थे. रवीना और अक्षय ने तो सगाई भी कर ली थी. लेकिन रवीना ने एक्टर पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगा दिया था.
स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में रवीना टंडन ने कहा था- 'जब अक्षय के दूसरे अफेयर हुआ करते थे तो मेरे पत्रकार दोस्त मुझे चेतावनी दिया करते थे. मैंने अक्षय को सुष्मिता और रेखा के साथ रंगे हाथ पकड़ा.'
एक और इंटरव्यू में रवीना ने कहा था- 'वो उम्मीद करते थे कि हर बार मैं उन्हें माफ कर दूं. मैंने ऐसा तीन साल तक किया.'
रवीना टंडन ने बताया था कि उन्होंने अक्षय ने शादी की बात की तो एक्टर ने अपने पैरेंट्स को उनके घर भेजा था. इसके बाद उनकी सगाई हुई.
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनसे सगाई होने के बाद अक्षय ने दो और लड़कियों से सगाई की थी. रवीना ने कहा था, 'वो मुझसे ब्रेकअप करते और किसी और से सगाई कर लेते. फिर मेरे साथ आ जाते. ऐसा दो बार हुआ. जब हमारा ब्रेकअप होता तो अगले हफ्ते वो किसी से सगाई कर लेते.'