अप्रेजल को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं जानते होंगे आप
एबीपी लाइव | 25 Jun 2024 07:07 PM (IST)
1
जब कोई एम्पलॉई पूरे साल मेहनत और लगन से काम करता है तो उसकी सैलरी अच्छी खासी बढ़ाई जाती है, तो वहीं काम के अनुसार कई एम्पलाई को सैलरी नहीं भी मिल पाती.
2
हालांकि अप्रेजल का नाम सुनते ही हर एम्पलाई के मन में खुशी आ जाती है, इंग्लिश में तो ये अप्रेजल कहलाता है लेकिन हिंदी में इसे क्या कहा जाता है ये कम ही लोग जानते हैं.
3
दरअसल अप्रेजल को हिंदी में समीक्षा, मूल्यांकन, आंकना या फिर मूल्यनिर्धारण करना भी कहते हैं.
4
हर कर्मचारी का सालाना रिव्यू होता है, उसी के मुताबिक उसे अप्रेजल दिया जाता है. इस दौरान कर्मचारी के पूरे साल के काम को जरुर ध्यान में रखा जाता है.
5
ऐसे में आपको अच्छा अप्रेजल पाना है तो आपको भी अपना KRA अच्छा मैंटेन करके रखना होगा.