पेंटहाउस क्या होता है? दुबई में 1,357 करोड़ रुपये में बिक रहा है
खबरों में आप अक्सर सुनते होंगे कि सलमान खान ने यहां पेंटहाउस लिया, किसी बिजनेसमैन ने वहां पेंटहाउस लिया. लेकिन क्या कभी आपने जानना चाहा कि आखिर बंगला या फ्लैट से पेंट हाउस कितना अलग होता है.
आपको बता दें, पेंटहाउस का मतलब एक बड़ी सी बिल्डिंग के टॉप पर बना एक आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का फ्लैट. पेंटहाउस में जगह किसी भी 3BHK और 4BHK फ्लैट से ज्यादा होती है.
आज हम जिस पेंटहाउस की बात कर रहे हैं वो दुबई में है. इसकी कीमत 1357 करोड़ रुपये है. आपको बता दें, एमराल्ड पैलेस ग्रुप का यह पेंटहाउस 77,707 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
अब आते हैं कि आखिर पेंटहाउस की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होत है. दरअसल, यह एक बिल्डिंग में सबसे टॉप का फ्लोर होता है, इस वजह से पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही पेंटहाउस बन सकता है. यही वजह है कि पेंटहाउस की कीमत अन्य फ्लैट और घरों के मुकाबले ज्यादा होती है.
आपको बता दें, पेंटहाउस में आपको फैन्सी इनडोर फीटिंग्स, हाई-टेक कमांड डिवाइसेज जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. इसके साथ ही पेंटहाउस को लग्जरी बनाने के लिए इसमें कई तरह की और सुविधाएं भी जोड़ दी जाती हैं.
पेंटहाउस में आपको एक बेहतरीन खुली छत मिलती है. इसके साथ ही आपको एक पेंटहाउस में स्वीमिंग पूल और शानदार टेरिस गार्डेन भी मिलता है.