South India Tour: आईआरसीटीसी दक्षिण भारत की सैर का लाया सुनहरा मौका, 11 दिन के टूर के लिए खर्च करने होंगे केवल इतने पैसे
IRCTC South India Tour: आईआरसीटीसी जनवरी और फरवरी में सैलानियों के लिए दक्षिण भारत का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. यह समय साउथ इंडिया की सैर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
इस पैकेज की शुरुआत छत्तीसगढ़ के कोरबा से होगी. यह 11 दिन और 10 रात का एक टूर पैकेज है, जिसमें आपको ट्रेन से पूरे दक्षिण भारत के सफर का आनंद मिलेगा.
इस पैकेज में आपको कोरबा के अलावा चंपा, रायपुर, गोडिया, दुर्ग, नागपुर जैसी कई जगहों ट्रेन को बोर्डिंग और डी बोर्डिंग करने का मौका मिलेगा.
इस ट्रेन में आपको एसी 3 और 2 दोनों में सफर करने का मौका मिल रहा है. पैकेज का फेयर इसी आधार पर तय होगा. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिल रही है. लंच केवल सफर के दौरान ही यात्रियों को दिया जाएगा.
इस पैकेज में आपको कोडाइकनाल, कोयंबटूर, ऊटी, कुन्नूर, मैसूर जैसी जगहों का सफर करने का मौका मिल रहा है. सफर की शुरुआत 24 जनवरी और 7 फरवरी 2024 से होगी.
इस पैकेज में 2 एसी में सफर करने पर आपको 35,045 रुपये से लेकर 47,230 रुपये 3 एसी में सफर करने पर 40,980 रुपये से लेकर 53,170 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.