इंसान के कटे अंगूठे से जिंदा सांप मिलाने तक, बेहद अजीब हैं ये शराब, नाम सुनते ही होगा डर का एहसास
इस लिस्ट में सबसे पहले आती है स्नेक वाइन. इस ड्रिंक को तैयार करने के बाद तुरंत उसमें जिंदा सांप को मारकर डाल दिया जाता है. चीन और वियतनाम में इसका इस्तेमाल होता है.
क्यूमिस (Kumis) नाम की अल्कोहलिक ड्रिंक सेंट्रल एशिया में बहुत मशहूर है, जो कि घोड़ी के दूध को फर्मेंटेशन करके बनाई जाती है. इसे नोमैडिक ट्राइब्स बहुत पसंद करते हैं.
अगली है बिल्क (BILK) जिसको कि जापान में बीयर और दूध के साथ मिलाकर बनाया जाता है. इसमें 30% दूध मिलाया जाता है, ये पीने में बहुत अच्छी लगती है.
द सोर टो कॉकटेल जिसे कनाडा में पसंद किया जाता है. यह एक तरह की व्हिस्की होती है, जिसमें इंसान का डिहाइड्रेटेड असली पैर का अंगूठा डाला जाता है.
एन्ट जिन जिसे चींटी से बनाया जाता है. इन जिन के अंदर रेड वुड एन्ट्स मिलाई जाती हैं. जो कि पीने में थोड़ा खट्टा और तीखा सा स्वाद देता है. इसे यूके में पसंद किया जाता है.
मेजकल (MEZCAL) अल्कोहलिक ड्रिंक है, जिसे मैक्सिको में पीया जाता है. ये एक टकीला है, जिसमें पूरा का पूरा साबुत बिच्छू मिला दिया जाता है. मेजकल (MEZCAL) अल्कोहलिक ड्रिंक है, जिसे मैक्सिको में पीया जाता है. ये एक टकीला है, जिसमें पूरा का पूरा साबुत बिच्छू मिला दिया जाता है.
एल्गे बीयर जिसे स्प्रीरुलिना एल्गी से बनाया जाता है, जो कि देखने में हरे रंग की होती है. इसका स्वाद पहली बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू की तरह होता है. इस ड्रिंक को अमेरिका में पीते हैं.