Rahu Dosha Upay: राहु दोष से मुक्ति के 5 अचूक उपाय, बाधाएं होंगी दूर! जीवन बनेगा खुशहाल
अंकुर अग्निहोत्री | 07 Jul 2025 07:20 AM (IST)
1
ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह को अशुभ ग्रह माना जाता है. इस ग्रह के प्रभाव से जीवन में बाधाएं, भ्रम, संकट और डर का प्रभाव बढ़ता है. इस प्रभाव को शांत करने के लिए कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं.
2
कुंडली में राहु ग्रह की खराब स्थिति को सुधारने के लिए नगर पालिका के स्वीपर को धन का दान करना चाहिए.
3
43 दिन के अंतराल में बाल कटवाना शुभ माना जाता है.
4
शनिवार के दिन किसी भी अस्पताल की कैंटीन में जाकर चाय पीलाने से राहु की स्थिति शुभ होती है.
5
नहाते समय पानी में 2 बूंद कपूर के तेल डालकर नहाना चाहिए.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु को कपूर की खुशबू बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती है.
6
नीम के पेड़ से बनी लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है.