इन देशों में बिकिनी नहीं पहन सकती हैं लड़कियां, ऐसा करने पर मिलती है सख्त सजा
कई देशों में बिकनी पहनने पर रोक है. ऐसा करने पर सजा भी मिलती है. इसलिए आप को ऐसे देशों की जानकारी होनी चाहिए, जहां बिकनी पहनने पर मनाही है.
स्पेन का बार्सिलोना शहर बेहद खूबसूरत है और हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुचंते हैं. इस देश ने 2011 में बार्सिलोना और मलोर्का की सड़कों पर बिकनी पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. केवल बीच या उसके आसपास की जगहों पर बिकनी पहनने की अनुमति है. ऐसा न करने पर जुर्माना वसूला जाता है.
संयुक्त अरब अमीरात इस्लामी कानून के अनुसार चलता है. यहां पर भी बिकनी या शॉट्स पहनने पर बैन लगा हुआ है. यहां के समुद्र बीचों पर महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी छोटे कपड़े नहीं पहन सकते.
दुनियाभर के पर्यटकों की फेवरेट डेस्टिनेशन मालदीव में भी बिकनी को लेकर नियम हैं. यहां हजारों कपल्स हनीमून मनाने जाते हैं, लेकिन इस देश के बीचों पर बॉडी शो ऑफ वाले कपड़े पहनने पर मनाही है. हालांकि, कुछ प्राइवेट बीच पर आप बिकनी पहन सकते हैं.
क्रोएशिया का खूबसूरत आईलैंड हवार में भी महिलाओं और पुरुषों के छोटे कपड़े पहनने पर पांबदी है. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आर्थिक जुर्माना वसूला जाता है.
स्विट्जरलैंड के जिनेवा में भी बिकनी पहनने पर पाबंदी है. यहां घुटनों के ऊपर स्विम सूट पहनना भी मना है.