इन देशों में मतदान करना है अनिवार्य, नहीं तो हो जाएगी सजा
इसका मतलब ये है कि किसी चुनाव में मतदाता को अपना मत देना या मतदान केंद्र पर मौजूद रहना ज़रूरी है.
आज हम आपको उन्हीं देशों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां मतदान बेहद अनिवार्य है, नहीं तो उसे सज़ा दी जा सकती है.
इनमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्राजील, चिली, साइप्रस, कांगो, इक्वाडोर, फिजी, पेरू, सिंगापुर, तुर्की, उरुग्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.
33 में 19 देशों में इस नियम को तोड़ऩे पर सजा भी दी जाती है. आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, सिंगापुर, तुर्की, बेल्जियम सहित 19 देशों में चुनावी प्रक्रिया लगभग भारत जैसी ही है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगापुर में यदि कोई व्यक्ति वोट नहीं करता है तो उस व्यक्ति से मतदान के अधिकार तक छीन लिए जाते हैं. वहीं ब्राजील में मतदान नहीं करने पर पासपोर्ट तक जब्त कर लिया जाता है. इसके अलावा बोलिविया में मतदान नहीं करने पर 3 महीने की सैलरी वापस ले ली जाती है. इसके अलावा बेल्जियम में तो 1893 से ही वोटिंग नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है.