ये है दुनिया का सबसे अमीर राष्ट्रपति, ताकत ऐसी कि दुनिया भी मानती है लोहा
सबसे अमीर राष्ट्रपति का जिक्र आते ही ज्यादातर लोगों के मन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम आया होगा क्योंकि ट्रंप का बिजनेस, लाइफस्टाइल अक्सर सुर्खियों में रहता है.
लेकिन दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ट्रंप नहीं बल्कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं. दुनिया में सबसे अमीर राष्ट्रपति पुतिन को माना जाता है
रूस के राष्ट्रपति पुतिन की ऑफिशियल सैलरी 140,000 डॉलर यानि 1.16 करोड़ रुपये सालाना है.
व्लादिमीर पुतिन की संपत्ति की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो व्लादिमीर पुतिन के पास कुल संपत्ति लगभग 200 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा पुतिन के पास 700 कारों, 58 विमान और हेलीकॉप्टर है.
इसके अलावा पुतिन के पास 716 मिलियन डॉलर का प्राइवेट जेट है जिसका नाम 'द फ्लाइंग क्रेमलिन' है.
लेकिन पुतिन की ताकत सिर्फ धन नहीं, बल्कि राजनीतिक और सैन्य शक्ति है. रूस की परमाणु शक्ति दुनिया की सबसे बड़ी है जो पुतिन के हाथों में है.
पुतिन के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दुनिया के अमीर राष्ट्रपतियों में से एक हैं. डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति 7.2 बिलियन डॉलर है.