'उमराव जान' बन रेखा ने फिर लूटा दिल, 70 साल की उम्र में सिल्क की साड़ी में ढाया कहर
70 साल की उम्र में रेखा का यह लुक एकदम रॉयल और डिवाइन है. डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने उन्हें ऐसा स्टाइल दिया है, जो उनकी एवर्ग्रीन खूबसूरती को और भी दिखा रहा है.
यह लुक पूरी तरह से 1981 की क्लासिक फिल्म मुग़ल-ए-आज़म के सुपरहिट गाने इन आंखों की मस्ती से इंस्पायर्ड है. इस गाने में रेखा ने अनारकली का बेहद ख़ूबसूरत और हिस्टॉरिक अंदाज़ अपनाया था. इस नए लुक में भी उसी जादू को वापस लाया गया है.
रेखा ने इस नए लुक मे सिल्वर टिशू साड़ी पहनी है, जिस पर बारीक ज़री और पैटर्न्स का काम किया गया है. यह साड़ी न सिर्फ़ उनके क्लासिक स्टाइल को रिप्रेज़ेंट करती है, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी में रॉयल टच ऐड कर रही है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग गोल्डन पोटली बैग कैरी किया है, जिस पर खूबसूरत टासल्स लगे हुए हैं, जो एथनिक फील को और एलीगेंट बना रहें हैं.
रेखा ने इस लुक के साथ हेवी ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी पहनी है. उनके हाथों में मोटे-मोटे गोल्ड कंगन और स्टेटमेंट रिंग्स नज़र आ रहें हैं. कानों में गोल्डन झुमके उनके लुक को और भी पूरा करते हैं.
रेखा का सिग्नेचर स्टाइल उनकी लंबी, घनी और बंधी हुई चोटी है, जिसे उन्होंने इस लुक में मेसी रखा है. यह हेयरस्टाइल मुग़ल-ए-आज़म की यादों को ताज़ा कर देता है.
उनकी आंखों पर डार्क काजल लगाया गया है, जिससे उनकी आँखे आकर्षक दिख रही हैं. होंठों पर रेड लिपस्टिक उनके पूरे लुक को डिवा स्टाइल टच दे रहा है. हल्का बेस और ग्लोइंग स्किन उनकी नैचुरल ब्यूटी को औऱ हाईलाइट कर रहा है.
मुग़ल-ए-आज़म के इस क्लासिक गाने में रेखा ने व्हाइट-गोल्डन कॉस्ट्यूम, हैवी ज्वेलरी और घूंघट के साथ अनारकली का रोल किया था. यहां मनीष मल्होत्रा ने उसी विंटेज एथनिक एस्थेटिक को मॉडर्न बनारसी साड़ी के ज़रिए रीक्रिएट किया है. इन तस्वीरों के साथ मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने कैप्शन लिखा है की, उन्होंने रेखा जी को एक खास सिल्वर टिशू साड़ी में स्टाइल किया है, जो फिल्म उमराव जान के गाने इन आंखों की मस्ती से प्रेरित है. ये लुक रेड कारपेट या किसी अवॉर्ड शो पर ऐसा स्टेटमेंट है जिसे सिर्फ रेखा जी ही पूरा कर सकती हैं.