एक के बाद एक वंदे भारत चल रही है, जानिए इस एक ट्रेन को बनाने में कितना खर्चा आता है?
एबीपी लाइव | 20 Dec 2023 03:06 PM (IST)
1
वंदे भारत ट्रेन में भी अभी तक कई अपडेशन हो चुके हैं. हाल ही में कुछ वंदे भारत की कुछ अपडेट ट्रेन आई हैं, जिनमें 16 कोच हैं.
2
16 कोच की इन ट्रेन को बनाने की कोस्ट 115 करोड़ रुपये है. यानी एक ट्रेन को बनाने में 115 करोड़ रुपये का खर्चा होता है.
3
हालांकि, माना जा रहा है कि जब वंदे भारत ट्रेन की मेकिंग ज्यादा हो जाएगी, उस वक्त इस कोस्ट में कमी हो सकती है.
4
अनुमान है कि जल्द ही 50 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन और चलने वाली है, जिसके बाद इसकी लागत में और कमी जाएगी.
5
इससे पहले एक ट्रेन की कोस्ट 106 करोड़ रुपये भी रही है और कुछ ट्रेन को बनाने में खर्च 110 से 115 करोड़ तक रहा है.