संगीत फंक्शन में 3 साल छोटे मंगेतर से रोमांटिक हुईं 'इश्कबाज' एक्ट्रेस Shrenu Parikh, सिंगिंग टैलेंट से लूट ली महफिल
एक्ट्रेस श्रेनु पारिख की मेहंदी सेरेमनी के बाद अब संगीत फंक्शन की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 34 साल की श्रेनु पारिख ने इंस्टाग्राम पर अपने संगीत सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं.
संगीत सेरेमनी में श्रेनु पारिख और अक्षय म्हात्रे एक-दूसरे की बाहों में खोए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी संगीत की शाम को और खास बनाने के लिए अक्षय के लिए एक गाना भी गाया.
श्रेनु पारिख 'तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा...' गाने की धुन पर गाना गा रही हैं. एक्ट्रेस के गाने को सुनकर सभी परिवारवाले तालियां बजाकर उनके सुर में सुर मिला रहे हैं.
बीते दिन श्रेनु ने अपने मेहंदी फंक्शन को खूब एंजॉय किया. श्रेनु पारिख के हाथो में उनके होने वाले दूल्हे अक्षय म्हात्रे की मेहंदी भी रच गई हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी फंक्शन की कईं तस्वीरें शेयर की हैं. श्रेनु ने अपने मेहंदी फंक्शन के लिए इंडो-वेस्टर्न पिस्ता ग्रीन कलर का लहंगा पहना था और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
श्रेनु ने भर-भर हाथ मेहंदी लगवाई है. तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने मेहंदी डिजाइन को फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं. बता दें कि श्रेनु और अक्षय की लव स्टोरी की शुरुआत सेट से हुई थी.