उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची बिल्डिंग कहां हैं? सही जवाब लखनऊ नहीं है
उत्तर प्रदेश अब तरक्की की ओर लगातार बढ़ रहा है और हर तरफ मेट्रो सिटीज की तरह बड़ी बड़ी बिल्डिंग्स बन रही हैं. कई जगह 30-40 मंजिल से भी ज्यादा की इमारते हैं.
अगर प्रदेश की सबसे ऊंची बिल्डिंग की बात करें तो ये प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नहीं बल्कि दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 94 में है.
किसकी है इतनी ऊंची बिल्डिंग- सबसे ऊंची ये बिल्डिंग सुपरेटक बिल्डर की है, जिसे प्रदेश की सबसे ऊंची बिल्डिंग माना जाता है.
नोएडा की इस बिल्डिंग की ऊंचाई करीब 300 मीटर है और इसमें 80 फ्लोर हैं. उत्तर प्रदेश में 80 फ्लोर की बिल्डिंग आम नहीं है.
बता दें कि वहां कई फ्लैट हैं, जिनमें 600 स्टूडियो अपार्टमेंट हैं और 250 रेजिडेंशियल परिसर हैं.
अगर भारत के हिसाब से देखें तो ये बिल्डिंग भारत की दूसरी सबसे बड़ी बिल्डिंग है. जब ये बिल्डिंग बनाई गई थी, उस वक्त काफी लोग इसे देखने जाते थे.