करीना कपूर और बेटे अभिषेक को 'रिफ्यूजी' में साथ देख ऐसा था जया और Amitabh Bachchan का रिएक्शन
अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं, उनकी धमाकेदार फिल्में देख कर उनके बच्चे अभिषेक और श्वेता बड़े हुए हैं. अभिषेक का इंटरेस्ट एक्टिंग में था. ऐसे में वे भी इसी फील्ड में आ गए.
हालांकि अभिषेक के लिए उनका बॉलीवुड की तरफ उठाया गया पहला कदम काफी मुश्किलों से भरा था. इस दौरान उन्हें काफी जजमेंट्स से गुजरना पड़ा, पिता से बेटे के कंपेरेजन को झेलना पड़ा.
अभिषेक के लिए ये काफी मुश्किल था कि वे कैसे अपना मुकाम अलग बनाएं, अपने पिता की छवि से हटकर.. फिर अभिषक को जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से लॉन्च किया गया.
इस फिल्म से अभिषेक ने करीना कपूर संग डेब्यू किया. अभिषेक बताते हैं कि जब फिल्म बनकर तैयार हुई औऱ रिलीज होने वाली थी. उस वक्त रिलीज से एक रात पहले बेबो और उनकी फैमिली के लिए मेकर्स ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी.
अभिषेक ने हाल ही में बताया कि जैकी श्रॉफ से लेकर सुनील शेट्टी तक उनकी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आए थे.
अभिषेक ने बताया कि उनके माता पिता का रिक्शन उस वक्त उनकी पहली फिल्म को देख कर कैसा रहा था?
अभिषेक ने बताया- मां तो बेहद इमोशनल हो गई थीं, लेकिन पापा बिलकुल क्वाइट थे. उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला.
अभिषेक बोले- मैं आज उनकी स्थिति समझ सकता हूं क्योंकि मैं खुद एक पिता हूं. मां अपने इमोशन्स जाहिर कर सकती है, लेकिन एक पिता आसानी से अपने इमोशन्स को जाहिर नहीं कर पाता.
डैड हमेशा पब्लिकली कुछ नहीं कह पाए थे, ये तो अब वे ऐप्रीशिएट करने लगे हैं, ऐसा करने में उन्हें काफी समय लगा.