इस देश में अब ई-वीजा के जरिए जा सकते हैं भारतीय, जानिए कैसे मिलता है ये
बता दें कि रूस से युद्ध के बाद अब यूक्रेन ने 45 देशों के नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) फिर से शुरू किया गया है. यूक्रेन फिर से अपने देश की इकोनॉमी को बूस्ट करने की कोशिश में है.
वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के आदेश के बाद देश के विदेश मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया है. जिसके मुताबित भूटान, भारत, मालदीव और नेपाल समेत कम से कम 45 देशों के नागरिकों को ई वीजा की सुविधा मिल सकेगी.
अब सवाल ये है कि ई-वीजा क्या होता है? बता दें कि ई वीजा एक डिजिटल वीजा है. इसे किसी भी देश की सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी किया जा सकता है. ये पेपर वीजा से अलग होता है.
बता दें कि ई वीजा के लिए नागरिकों को दूतावास या वाणिज्य दूतावास का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. इसके लिए नागरिकों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होता है. सभी डाक्यूमेंट सही होने पर वीजा ईमेल के जरिए डिजिटल फॉर्मेट में आ जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पेमेंट कटने के बाद कितनी देर में ई वीजा जारी होता है? बता दें कि अगर आप नॉर्मल वीजा के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको मात्र 3 दिन में वीजा मिल सकता है. लेकिन अगर आप इमरजेंसी में करते हैं, तो 1 दिन में ही यह वीजा मिल सकता है.