इन 10 पासवर्ड को चुटकियों में तोड़ देते हैं हैकर्स, आपने भी रखा है तो तुरंत बदल लें! प्राइवेसी लीक होने का खतरा
KnownHost के अध्ययन में पाया गया कि 123456 और Password जैसे पासवर्ड लाखों डेटा ब्रीच में दिखाई दिए हैं. ये पासवर्ड साइबर अपराधियों का काम आसान कर देते हैं.
टेक एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि आसान पासवर्ड का यूज करने वाले यूजर्स पर उनकी आइडेंटिटी चोरी होने का खतरा है. इसके साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी की जा सकती है.
KnownHost की स्टडी के अनुसार, अगर आपने भी कुछ ऐसा ही पासवर्ड रखा है तो उसे तुरंत बदल लें. इसमें- 1. 123456 2. 123456789 3. 1234 4. 12345678 5. 12345 6. password 7. 111111 8. admin 9. 123123 10. abc123 शामिल हैं.
बता दें कि ऑनलाइन उपस्थिति की सुरक्षा के लिए मजबूत और सेक्योर उपाय अपनाना जरूरी है. इसके साथ ही आप समय समय पर अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें.
हल्के पासवर्ड साइबर अपराधियों का काम आसान कर देते हैं. क्योंकि इन पासवर्ड्स का अनुमान लगाना, उनके लिए चुटकियों का काम है.