कुल इतने रंग के होते हैं पासपोर्ट, जानें हर कलर की क्या होती है ताकत
अन्य देशों की तरह भारत में भी पासपोर्ट अलग-अलग तरह के होते हैं. सामान्यत: पासपोर्ट तीन तरह के होते हैं और तीनों पासपोर्ट का अपना अलग-अलग मतलब होता है. आज हम आपको इन तीनों पासपोर्ट के बारे में बताएंगे. e 1
भारत में तीन तरह के पासपोर्ट चलते हैं. इसमें नीले रंग का पासपोर्ट, सफेद रंग का पासपोर्ट और मरून रंग का पासपोर्ट होता है. तीनों तरह के पासपोर्ट का अलग-अलग मतलब होता है और यह हर व्यक्ति को तीनों तरह के पासपोर्ट जारी नहीं किए जाते हैं.
भारत में सबसे कॉमन नीले रंग का पासपोर्ट होता है. आपने कई लोगों के पास इस तरह का पासपोर्ट देखा होगा. दरअसल, यह सामान्य लोगों को जारी किया जाता है. इस पासपोर्ट पर सामान्य नागरिक की तरह सुविधाएं मिलती हैं.
दूसरे नंबर पर आता है सफेद पासपोर्ट. इस पासपोर्ट का खास महत्व होता है और यह सरकारी कर्मचारियों को जारी किया जाता है. वे सरकारी कर्मचारी, जिन्हें विदेश की यात्रा करनी होता है उनके लिए सफेद पासपोर्ट बनाया जाता है.
मरून रंग का पासपोर्ट तीनों ही पासपोर्ट में सबसे अलग होता है. यह पासपोर्ट भारतीय डिप्लोमैट्स और सीनियर अधिकारियों को ही जारी किया जाता है, जिससे विदेश में मिलने वाली सुविधाएं उन्हें आसानी से मिल सकें. साथ ही इमिग्रेशन भी सामान्य लोगों की तुलना में आसानी से हो जाता है.
बता दें, पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट का 85वां स्थान है. बीते साल भारत इस लिस्ट में 80वें स्थान पर था. भारतीय पासपोर्ट धारक 57 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.