ब्रेक लगाने के बाद कितनी दूर जाकर रुकती है ट्रेन? जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ट्रेन में ब्रेक लगाने के बाद उसके रुकने की दूरी कई कारकों पर निर्भर करती है. जैसे कि हर ट्रेन की स्पीड, उसके ब्रेक की क्षमता और ट्रैक की स्थिति पर निर्भर करती है.
आमतौर पर एक ट्रेन को ब्रेक लगने के बाद 800 से 1200 मीटर तक दूरी तय करती है, तब जाकर रुकती है. कोई भी ट्रेन अचानक नहीं रुकती है, बल्कि समय लेती है.
ट्रेन जितनी तेज स्पीड से चलेगी, उतनी ही दूरी में रुकेगी. माना कि अगर कोई ट्रेन 55 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और वह मालगाड़ी है तो उसे 1 से 1.5 मील का वक्त लग सकता है.
किसी ट्रेन की ब्रेक की क्षमता भी उसके रुकने पर निर्भर करती है. अगर ब्रेक अच्छी कंडीशन में हैं तो वे ट्रेन को प्रभावी ढंग से रोकती है.
किसी भी ट्रेन के ट्रैक की स्थिति जैसे कि सतह की गुणवत्ता और ढलान भी रुकने की दूरी को प्रभावित करती है.
अगर कोई ट्रेन पायलट इमरजेंसी ब्रेक लगाता है तो ट्रेन को रुकने में ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है, क्योंकि उस वक्त ट्रेन स्पीड में होती है.
रिपोर्ट की मानें तो 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली 8 डिब्बे वाली यात्री ट्रेन को रुकना हो तो उसे एक मील की दूरी तय करनी होती है.