सबसे ज्यादा किस जगह गर्म हो रही है धरती? NASA के इस मैप से खौफ में आ जाएंगे आप
धरती पर वैसे तो बेहद गर्म और ठंडी जगहें पाई जाती हैं, जिनका तापमान लोगों को हैरान कर देता है, लेकिन नासा ने जिस जगह का नाम बताया है वहां का तापमान तो सच में हैरान करने वाला है.
नासा के अनुसार धरती पर सबसे गर्म जगह लूत रेगिस्तान या जिसे दश्त-ए-लूत कहा जाता है. यह जगह ईरान में स्थित है.
नासा ने एक्वा उपग्रह से साल 2003 से 2009 तक यहां की सतह का तापमान 70.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, जो कि 159 डिग्री फॉरेनहाइट है.
लूत का रेगिस्तान धरती के सबसे गर्म स्थान है. यह देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. जून से अक्टूबर के बीच यहां पर शुष्क उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में तेज हवाएं चलती हैं.
2,278,015 हेक्टेयर में फैला यह क्षेत्र काफी बड़ा है और 1,794,134 हेक्टेयर के बफर जोन से घिरा हुआ है. यह जगह पहाड़ों से घिरी एक आंतरिक घाटी में स्थित है.
यह जगह मुख्यत: रेत, नमक और बड़ी-बड़ी चट्टानों से मिलकर बनी है. इस जगह को धरती का सबसे गर्म स्थान कहा जाता है.
इस जगह पर नमक की कई दलदली झीलें भी हैं. यह जगह वैसे तो उजाड़ है और यहां लोग पहाड़ी घाटियों व ढालों पर बसे हुए हैं.