Traffic Challan: आपकी कार या बाइक के कितने कटे हैं चालान, एक मिनट में ऐसे कर सकते हैं चेक
एबीपी लाइव | 25 Oct 2023 02:11 PM (IST)
1
सड़क पर गाड़ी चलाने के कुछ नियम भी होते हैं, जब लोग अपनी कार या बाइक से निकलते हैं तो नियम तोड़ने पर चालान कट जाता है.
2
अब शहरों में ज्यादातर चालान पुलिस नहीं करती, बल्कि सड़कों और रेड लाइट्स पर लगे कैमरे करते हैं.
3
ऐसे में कुछ लोगों को तुरंत मैसेज आ जाता है तो कुछ लोगों को पता नहीं चलता है कि उनका चालान कट गया है.
4
आप एक मिनट में अपने बाइक या कार के चालान चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा.
5
इस वेबसाइट पर जाने के बाद गेट चालान स्टेटस के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको कुछ जानकारियां जैसे- वाहन नंबर, चालान नंबर या लाइसेंस नंबर बताना होगा.
6
जानकारी देने और कैप्चा भरने के बाद आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी, उसमें आपके तमाम चालान का स्टेटस नजर आएगा. आपके जमा कराए गए और नए चालान सभी यहां दिखेंगे.