Pollution: कितनी होती है एंटी स्मॉग गन की कीमत, कैसे करती है काम?
एबीपी लाइव | 25 Oct 2023 11:25 AM (IST)
1
प्रदूषण को कम करने के लिए सरकारों की तरफ से हर साल कई तरह के कदम उठाए जाते हैं, हालांकि इनका ज्यादा असर नहीं दिखता.
2
पॉल्यूशन वाले तमाम शहरों में आपने सड़कों या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मशीन देखी होगी, जो पानी का छिड़काव करती है.
3
इस मशीन को एंटी स्मॉग गन कहा जाता है, जो पॉल्यूशन को कम करने का काम करती है.
4
इस एंटी स्मॉग गन से हवा में मौजूद धूल के कणों को नीचे लाया जाता है. जिससे हवा में मौजूद जहर में थोड़ी कमी होती है.
5
इस एंटी स्मॉग गन की कीमत काफी ज्यादा होती है. एक एंटी स्मॉग गन की कीमत करीब 50 लाख रुपये है.
6
इस मशीन की कैपेसिटी 6 हजार लीटर तक होती है और दूरी 25 मीटर तक होती है. यानी एक स्मॉग गन सिर्फ 25 मीटर तक ही डस्ट को जमीन पर लाने का काम कर सकती है.