भारत में राज्यों के हिसाब से टॉप-5 टोल कौन-से, जिनकी कमाई सबसे ज्यादा?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 1063 टोल प्लाजा हैं. इसमें 14 टोल प्लाजा से हर साल सरकार की 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होती है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा टोल कलेक्शन गुजरात के भरथाना टोल प्लाजा से होता है. इस टोल प्लाजा से हर साल सरकार की 400 करोड़ रुपये की कमाई होती है.
भरथाना टोल प्लाजा से बीते पांच सालों यानी 2019 से 2024 तक कमाई 2044 करोड़ रुपये है. 2023-24 में इस टोल प्लाजा ने सबसे अधिक 472.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसके बाद राजस्थान का शाहजहांपुर, पश्चिम बंगाल का जलधुलागोरी, चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश का बड़ाजोर और पांचवे नंबर पर हरियाणा का घरौंडा टोल प्लाजा है. इन टोल प्लाजा से बीते पांच साल में हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है.
सरकार की ओर से संसद में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 97 टोल प्लाजा से बीते पांच सालों में 22,914 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो देश में नंबर वन है.
दूसरे नंबर पर राजस्थान है, जिसके 156 टोल प्लाजा से 20,308 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसके बाद टोल कलेक्शन में गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक का नंबर आता है.