‘एल2: एम्पुरान’ से ‘रॉबिनहुड’ तक, सलमान खान की ‘सिकंदर’ को टक्कर देंगी साउथ की ये बड़ी फिल्में
वीरा धीरा सूरन – इस लिस्ट में सुपरस्टार विक्रम की एक्शन थ्रिलर फिल्म वीरा धीरा सूरन का भी नाम शामिल है. जिसमें सूरज वेंजरामूडू और दुशारा विजयन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. ये भी 27 मार्च को रिलीज होगी.
मैड स्क्वायर - कल्याण शंकर के निर्देशन में बन रही ‘मैड स्क्वायर’ का नाम भी इस लिस्ट में है. ये चार दोस्तों की कहानी है. जो अपने सपनों को पूरा करने लिए संघर्षों से घिर जाते हैं.
इस फिल्म में नरने नितिन, संगीत शोभन और राम नितिन जैसे उम्दा कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये 28 मार्च, 2025 को रिलीज होगी.
रॉबिनहुड - रॉबिनहुड को लेकर भी फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है. ये एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. जिसमें एक्टर नितिन मेन लीड में हैं. फिल्म में श्रीलीला भी नजर आएंगी. दोनों की ये फिल्म 28 मार्च को थिएटर्स में दस्तक देगी.
एल2: एम्पुरान - मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2: एम्पुरान इसी हफ्ते यानि 27 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ है.
खबरों की मानें तो इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये साल 2019 की फिल्म लूसिफर का सीक्वल है.
वहीं बात करें सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की तो ये 30 मार्च को रिलीज होगी. जिसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना इश्क लड़ाती नजर आएंगी.