भारत की सबसे बड़ी जेल कौन-सी है, एक साथ रह सकते हैं इतने कैदी
सबसे पहले हम ये जानते हैं कि भारत में कुल कितनी जेल हैं. बता दें कि अपने देश भारत में कुल 1300 से अधिक जेल हैं. हालांकि भारत सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन जेलों में बंद कैदियों की संख्या 4 लाख से अधिक है, जो कि इन जेल की क्षमताओं से अधिक है.
भारत में कुल 145 केंद्रीय जेल मौजूद हैं. वहीं 415 जिला जेल, 565 उप-जेल, 88 ओपन जेल, 44 विशेष जेल, 29 महिला जेल, 19 बाल सुधार गृह अन्य जेल मौजूद हैं.
image 3
बता दें कि भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल है. इस जेल में कुल नौ केंद्रीय जेल मौजूद हैं, जहां 5200 कैदी एक साथ रह सकते हैं. दिल्ली की तिहाड़ जेल कुल 400 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली हुई है, जो कि इसे सबसे बड़ी जेल मानी जाती है. बता दें कि इतने बड़े क्षेत्रफल के साथ यह सिर्फ भारत की नहीं बल्कि दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल है.
जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल सिर्फ एक जेल नहीं है,बल्कि एक सुधार गृह के रूप में कार्य कर रही है. इस कड़ी में यहां कैदियों द्वारा कुछ उत्पादों को तैयार किया जाता है, जिन्हें बाजारों में बेचा जाता है. इससे अपराधी अपराध की दुनिया को छोड़कर उद्यम की दुनिया में अपने कदम को बढ़ा सकते हैं.
इसके अलावा देश में और भी ऐसे जेल हैं, जो सुधार गृह के रूप में काम कर रहे हैं. जहां कैदी अलग-अलग प्रोडक्ट बनाते हैं, जिसे प्रशासन बाहर बाजार तक पहुंचाता है.