Bollywood Kissa: इंटीमेट सीन करते वक्त इस हसीना की खूबसूरती पर मर-मिटे थे शशि कपूर, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया था खुलासा
दरअसल ये हसीना है बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल. जिन्होंने शशि कपूर के साथ फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में काम किया था. आज इसी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हम आपको बता रहे हैं. जिसका जिक्र एक्ट्रेस ने असीम छाबड़ा की किताब ‘शशि कपूर: द हाउसहोल्डर स्टार’ में किया था.
एक्ट्रेस ने शशि कपूर के बारे में बता करते हुए बताया था कि, जब वो फिल्म में शशि कपूर के साथ इंटीमेट सीन कर रही थी तो बहुत ही अनकंफर्टेबल हो रही थी. ऐसे में शशि कपूर ने उनको संभाला और बहुत ही कंफर्टेबल महसूस कराया.
सिमी ने कहा कि, “मैं बता नहीं सकती कि उस वक्त मैं कितनी नर्वस थी. क्योंकि वो एक न्यूड सीन होने वाला था. हालांकि कमर के नीचे मैंने बॉडी स्टॉकिंग पहना लेकिन ऊपर से मुझे टॉपलेस रहना था. ऐसे में किसी को भी फेस नहीं कर पा रही थी. इसके बाद शशि जी ने मेरी हेल्प की.”
सिमी ग्रेवाल ने बताया कि, ‘जब मैं नर्वस हो रही थी तो शशि जी ने मुझसे कहा कि शरमाओ मत सिमी, तुम खूबसूरत हो..’
सिमी ने कहा कि शशि कपूर के उन इन चंद शब्दों ने मुझे उस वक्त बहुत ज्यादा हौसला दिया और मुझमें कॉन्फिडेंस आ गया..फिर मैंने अच्छे से सीन शूट किया.”
बता दें कि सिमी ग्रेवाल और शशि कपूर ने अपने एक्टिंग करियर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी.