स्मोकिंग छोड़ने में रामबाण है ये चीज, स्टडी में हुआ खुलासा
एबीपी लाइव | 05 Apr 2024 09:40 AM (IST)
1
इस बीच हाल ही में दावा किया गया है कि स्मोकिंग छोड़ने में लैबर्नम पेड़ का साइटिसिन कारगर हो सकता है.
2
ये दावा अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स स्थित सेंट्रो नेशनल ही इन्टॉक्सिकेशियंस के शोधकर्ताओं ने किया है.
3
शोधकर्ताओं का मानना है कि ये अन्य प्लेसिबो की तुलना में ज्यादा इफेक्टिव हो सकता है. इस परीक्षण के लिए शोधकर्ताओं ने स्मोकिंग करने वाले 6000 लोगों को शामिल किया गया है.
4
सभी लोगों पर प्लेसिबो के साथ साइटिसिन की तुलना करने वाले 8 टेस्ट किये गए हैं. इस दौरान देखा गया कि साइटिसिन अन्य के मुकाबले दोगुना तेेजी से काम करता है.
5
ये स्टडी जर्नल एडिक्शन में पब्लिश हुई है. जिसमें ये खुलासा हुआ है.