DNA से कैसे खुल जाता है पीढ़ियों का राज, जानिए इसके पीछे का विज्ञान
आपको बता दें DNA टेस्ट की जांच आप व्यक्ति के मुंह की लार, दांत, सिर के बाल, हड्डियों, नाखून और पेशाब के माध्यम से भी कर सकते हैं.
टेस्ट करने के लिए सबसे पहले नमूनों को साइंटिफिक तरीकों से इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद DNA कोशिकाओं को अलग किया जाता है और फिर इसका मिलान संबंधों का दावा करने वाले व्यक्ति से किया जाता है.
ऐसे तो DNA टेस्ट आप प्राइवेट से लेकर सरकारी दोनों लैब में करा सकते हैं. लेकिन, सरकारी लैब में DNA टेस्ट कराने की परमिशन सरकार, प्रशासन और पुलिस की अनुमति के बाद ही करा सकते हैं.
खर्च की बात करें तो प्राइवेट लैब से DNA टेस्ट कराने में 6 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक का खर्च हो सकता है.
ये खर्च रिपोर्ट के स्पेशलाइजेशन से लेकर टेस्ट करने वाली संस्था पर निर्भर करता है. आपको बता दें, DNA टेस्ट की रिपोर्ट आने में लगभग 10 से 25 दिनों का समय लगता है.