ये जगह कहलाती है भारत का ठंडा रेगिस्तान, गर्मियों में ऐसा रहता है नजारा
एबीपी लाइव | 13 Jun 2024 10:38 AM (IST)
1
रेगिस्तान की बात जब भी होती है तब लोग राजस्थान की बात करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में बर्फ का रेगिस्तान किसे कहा जाता है.
2
हम भारत के ठंडे रेगिस्तान यानी कोल्ड डेजर्ट की बात कर रहे हैं. इस रेगिस्तान में आपको रेत का एक भी कण नहीं दिखेगा.
3
दरअसल लद्दाख को भारत का कोल्ड रेगिस्तान कहा जाता है. इस इलाके में गर्मी में भी आपको ठंड का एहसास होगा.
4
सर्दियों में यहां अलग ही एहसास होता है. इस इलाके में जाकर आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास होगा.
5
यहां चारों ओर देखने पर बर्फ की सफेद चादर नजर आती है. जो देखने में काफी सुंदर लगती है. जहां भारत के कई इलाके इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं, वहीं इस मौसम में यहां घूमने कई सैलानी आते हैं.