Rahul Gandhi: लोकसभा को 10 साल बाद मिलने वाला है नेता प्रतिपक्ष, जानिए कांग्रेस के राहुल गांधी अगर बने तो क्या-क्या मिलेगा
नेता प्रतिपक्ष को वेतन के रूप में 50 हजार रुपए तनख्वाह प्रति माह मिलती है.
लीडर ऑफ अपोजीशन को भत्ते भी दिए जाते हैं, जिनमें 45 हजार रुपए निर्वाचन भत्ते के रूप में हर महीने मिलते हैं और दो हजार रुपए प्रति माह सत्कार भत्ता दिया जाता है.
राहुल गांधी अगर नेता प्रतिपक्ष बने तब उन्हें मकान भी मिलेगा. यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा और यह अपर क्लास का फर्निश्ड सरकारी बंगला होगा.
यात्रा की बात करें तो नेता प्रतिपक्ष को समूचे भारत में सरकारी काम से आने-जाने के लिए मुफ्त हवाई और रेल सफर की सुविधा मिलती है.
ट्रांसपोर्ट के तौर पर लीडर ऑफ अपोजीशन को ऑफीशियल (आधिकारिक) काम के लिए सरकारी कार और ड्राइवर तक मुहैया कराया जाता है.
कांग्रेस नेता के नेता अगर लीडर ऑफ अपोजीशन बने तब उन्हें स्टाफ भी मिलेगा. उन्हें सरकारी सचिवालय में ऑफिस के साथ जरूरी कर्मचारी दिए जाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष के लिए इलाज की व्यवस्था भी रहती है. वह सरकारी अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा संबंधी सुविधाएं पाने के हकदार रहते हैं.
राहुल गांधी लीडर ऑफ अपोजीशन चुने गए तब उन्हें सिक्योरिटी भी मिलेगी. यह सुरक्षा उच्च स्तर की होगी.