भारत से होकर ही गुजरती है पाकिस्तान की ये 'लाइफ लाइन'
एबीपी लाइव | 27 Feb 2024 03:48 PM (IST)
1
सिंधु नदी को पाकिस्तान की राष्ट्रीय नदी का दर्जा भी मिला हुआ है. इस नदी सेे पाकिस्तान में कई लोगों की प्यास बुझती है.
2
हालांकि पाकिस्तान के लिए लाइफलाइन माने जाने वाली सिंधु नदी भारत से ही होकर गुजरती है. बता दें लगभग 3 हजार किलोमीटर लंबी सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत की मानसरोवर झील के पास हुआ है.
3
वहां से ये नदी भारत के रास्ते होते हुए पाकिस्तान के मैदानी इलाकों में बहती है. पाकिस्तान में इस नदी को दरिया ए सिंध के नाम से भी जाना जाता है
4
बता दें सिंधु नदी पाकिस्तान में पानी का प्रमुख स्त्रोत है. किसान खेतों की सिंचाई के लिए भी इस पर बहुत निर्भर हैं.
5
हेवी इंंडस्ट्रीज में पानी की जरुरतें भी सिंधु नदी ही पूरी करती है. यही वजहे हैं जिनके चलते सिंंधु नदी को पाकिस्तान की जीवन रेखा यानी लाइफ लाइन कहा जाता है.