क्यों होता है “ऊंट के मुंह में जीरा” और क्या है इसका मतलब
एबीपी लाइव | 27 Feb 2024 01:27 PM (IST)
1
चलिए आज हम आपको बताते हैं. दरअसल ऊंंट एक विशालकाय जानवर होता है. ऐसे में उसका मुंह भी बहुत बड़ा होता है.
2
ऐसे में यदि उसके मुंह में जीरा डाल भी दिया जाए तो पता नहींं चलेगा कि कहां गया. इसीलिए इस मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है कि ऊंट के मुंह में जीरा.
3
इस मुंहावरे का इस्तेमाल उस समय किया जाता है. जब बहुत काम करने पर कम सैलरी मिले.
4
बहुत भूख लगने पर कम खाना मिले या बहुत चाहने पर बहुत कम मिलने पर अक्सर ये मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है.
5
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर ऊंट के मुंह में ही जीरा क्यों होता है और इसका इस्तेमाल कब होता है.