सड़क के बीचों बीच इसलिए लगाए जाते हैं पौधे, जवाब जानकर हो जाएंगे खुश
भारत में सड़क पर गाड़ियों को चलने को लेकर कई नियम बने हुए हैं. अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.
भारत समेत अधिकांश देशों में सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के मुताबिक नियम बनाती है. जैसे सड़क पर दोपहिया वाहनों के चालक को हेलमेट पहना आवश्यक होता है.
सड़क पर चार पहिया वाहनों के चालकों सीट बेल्ट पहनना और अपनी लेन में चलना जरूरी होता है. जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम हो.
अब सवाल ये है कि सड़क के बीचों बीच में डिवाइडर के ऊपर पेड़-पौधे क्यों लगाए जाते हैं. दरअसल हाइवे पर 24 घंटे गाड़ियां चलती रहती है. इस दौरान सामने से आ रही गाड़ियों की लाइट काफी तेज होती है.
गाड़ियों की लाइट का प्रभाव कम करने के लिए डिवाइडर के बीचों बीच में पेड़-पौधे लगाए जाते हैं. जिससे दोनों दिशा में चलने वाले ड्राइवर चालक को समस्या ना हो.