ये है भारत में बहने वाली दुनिया में सबसे मीठे जल की नदी, जानते हैं जवाब?
एबीपी लाइव | 12 May 2024 12:44 PM (IST)
1
हालांकि शायद ही कभी दिमाग में ये खयाल आया होगा कि आखिर दुनिया में सबसे मीठे जल की नदी कौन सी होती होगी.
2
तो बता दें कि दुनिया की सबसे मीठे जल की नदी कहीं और नहीं बल्कि भारत के ही एक राज्य में स्थित है.
3
दरअसल ये नदी दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में बहती है. जो कोई और नहीं बल्कि तुंगभद्र नदी है, जिसकी लंबाई 147 किलोमीटर है.
4
ये नदी वराह पर्वत से निकलती है जिसे गंगमूला कहा जाता है. इस नदी को तुंग कहा जाता है. वहीं आगे चलकर ये नदी भद्रा नदी में जाकर मिल जाती है. यही वजह है कि इस नदी को तुंगभद्रा नदी के नाम से जाना जाता है.
5
इस नदी का पानी पीकर आपको अलग ही आनंद की अनुभूती महसूस होगी, यही वजह है कि इस नदी के पानी को दुनिया का सबसे मीठा जल माना जाता है.