ये हैै दुनिया का सबसे मंहगा स्कूल! फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश
ऐसे में अक्सर आपके मन में ख्याल आता होगा कि आखिर वो कौनसा स्कूल होगा जिसकी फीस दुनिया में सबसे ज्यादा होगी. तो चलिए आज उसी स्कूल के बारे में जानते हैं.
दरअसल दुनिया का सबसे महंगा स्कूल स्विट्जरलैंड में स्थित है. इस स्कूल का नाम Institut Le Rosey है.
इस स्कूल में स्पेन, इजिप्ट, बेल्जियम, ईरान और ग्रीस के राजाओं को शिक्षा मिली थी. जहां अब भी बच्चोें को पढ़ाया जाता है. हालांकि इसकी फीस भरना हर किसी के बस की बात नहीं है.
इस स्कूल में एक बच्चों को पढ़ाने के लिए सालाना 1 करोड़ से ज्यादा फीस चुकानी पड़ती हैै. ऐसे मेें इस स्कूल में लगभग 280 बच्चे ही पढ़ते हैं. जो दुनियाभर के अलग-अलग देशों से यहां पढ़ने आते हैं.
इस स्कूल को 1880 में पॉल कर्नल ने स्थापित किया था. यह इकलौता बोर्डिंग स्कूल है जहां दो कैंपस है, इसमें टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज , एक्वेस्ट्रेन सेंटर और करीब 4 अरब की लागत से बना हुआ एक शानदार कॉन्सर्ट हॉल है.