जलस्तर बढ़ने से कई इलाके डूब जाएंगे लेकिन फिर भी इस इलाके को नहीं होगा नुकसान, वैज्ञानिकों ने बताई वजह
एबीपी लाइव | 07 Feb 2024 11:01 AM (IST)
1
ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते जलस्तर भी तेजी से बढ़ने का अनुमान है. इस स्थिति के चलते दुनिया के कई हिस्से डूबने की कगार पर हैं.
2
हालांकि इनके बावजूद बर्फ से घिरा दुनिया का एक इलाका ऐसा है जो कभी नहीं डूबेगा. जिसकी वजह वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली है.
3
वो इलाका है ग्रीनलैंड. टेकनिकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क की रीसर्च में ये पाया गया है कि ग्रीनलैंड के नीचे की चट्टानें तेजी से ऊपर उठ रही हैं. जो पिछले 20 दशक में लगभघ 20 सेमी बढ़ गई है.
4
शोधकर्ताओं का कहना है ग्रीनलैंड की बर्फ की चादरें पिघलने से वहां केे इकोसिस्टम पर इसका तेजी से असर पड़ रहा है.
5
जिससे ग्रीनलैंड का नक्शा भी तेजी से बदल रहा है. जियोफिजिसकल रिसर्च लैटर्स में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार इस स्थिति के चलते ग्रीनलैंड पर डूबने का खतरा तो मंडरा रहा है लेकिन वो डूबेगा नहीं.