ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक, इसे खरीदना नहीं है हर किसी के बस की बात
प्रियंका जोशी | 31 May 2024 06:48 PM (IST)
1
वहीं किसी डिश में नमक ही न हो तो स्वाद ही नहीं आता, हमारे लिए नमक बेहद जरुरी है. जो सेहत के लिए भी पर्याप्त मात्रा में लिए जाने पर फायदेमंद साबित होता है.
2
अमूमन आप बाजार में जाएंगे तो आपको 20 या 30 रुपये में नमक मिल जाता है, लेकिन कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे महंगा नमक कौन सा होगा?
3
अब आप सोच रहे होंगे कि नकम तो नमक होता है इसमें मंहगा और सस्ता क्या? तो बता दें आप गलत सोच रहे हैं, दुनिया का सबसे महंगे नमक की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे.
4
इस नमक को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती. कम ही लोग इसे खरीद पाते हैं.
5
दरअसल, दुनिया का सबसे मंहगा नमक एमेथिस्ट बैंबू है. ये कोरिया का नमक है जिस बैंबू सिलेंडर में भरकर बनाया जाता है. इस नमक के 240 ग्राम पैकेट की कीमत 7000 से ज्यादा होती है. इसे तैयार करने में 50 दिन का समय लग जाता है.