इसे माना जाता है पृथ्वी का सबसे आखिरी देश, सिर्फ इतनी देर के लिए ही डूबता है सूरज
प्रियंका जोशी | 13 Jun 2024 10:38 AM (IST)
1
जिसकी वजह यहां सूरज डूबने का समय है. दरअसल इस देश में सूरज महज 40 मिनट के लिए सूरज डूबता है.
2
हम बात कर रहे हैं नॉर्वे की. आपको जानकर हैरानी होगी कि नॉर्वे में रात के 12.43 बजे सूरज डूबता है. इसके 40 मिनट बाद यानी 1.30 बजे फिर सुबह की पहली किरण जगमगाने लगती है.
3
ये सिलसिला पूरे साल नहीं चलता है. बल्कि सूरज के डूबने और 40 मिनट बाद ही उगने का क्रम ढाई महीने ही रहता है.
4
यही वजह है कि नॉर्वे को ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है. यूरोपीय महाद्वीप का देश नॉर्वे आर्किटिक सर्किल में आता है. इसके अलावा नॉर्वे में मई से जुलाई के बीच 76 दिन ऐसे होते हैं, जब सूरज डूबता ही नहीं है.
5
यूरोपीय महाद्वीप का देश नॉर्वे आर्किटिक सर्किल में आता है. बता दें कि नॉर्वे में मई से जुलाई के बीच 76 दिन ऐसे होते हैं, जब सूरज डूबता ही नहीं है.