ये है दुनिया की सबसे व्यस्त नदी, जहां से होता है दुनियाभर का व्यवसाय
एबीपी लाइव | 26 Feb 2024 05:13 PM (IST)
1
दरअसल यांग्त्जी नदी से बड़ा व्यापार होता है, यहींं से होकर बड़ी संख्या में विदेशी जहाज गुजरते हैं. साल 2019 में इस नदी से लगभभग 300 करोड़ टन माल का आयात-निर्यात हुआ था.
2
यांग्त्जी नदी को एशिया की सबसे लंबी नदी भी माना जाता है. साथ ही ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है. जिसकी कुल लंबाई 6,397 किलोमीटर है.
3
ये नदी आर्थिक रूप से काफी सक्रिय क्षेत्रों में से एक है. जो चीन के कई प्रसिद्ध शहरों चोंगकिंग, यिचांग, वुहान, नाननजिंग और शंघााई से होकर गुजरती है.
4
इस नदी को चीन में मदर रिवर का दर्जा भी मिला हुआ है. जिसका प्राचीन काल से ही चीनी संस्कृति पर गहरा प्रभाव रहा है.
5
इस तरह यांग्त्जी नदी चीन सहित दुनिया में व्यापारिक दृष्टी से बहुत महत्वपूर्ण है. इस नदी से बड़ी संख्या में माल का आयात-निर्यात किया जाता है.