इस मछली के होते हैं तोते जैसे चोंच, दांत इंसानों से भी ज्यादा मजबूत
आज हम आपको जिस मछली के बारे में बताने वाले हैं, वो मछली रंग बिंरगी तोते जैसी है. जी हां, इस मछली का नाम भी तोते के नाम पर पैरेटफिश यानी तोता मछली है.
बता दें कि तोता मछली कोरल रीफ आवास में रहती हैं. वहीं उथले पानी की इस मछली की 80 प्रजातियां मिलती हैं. इनमें से अधिकांश प्रशांत महासागर में पाई जाती हैं. वहीं वस्यक मछली की लंबाई 4 फुट तक होती है.
जानकारी के मुताबिक पैरेटफिश का प्रमुख खाना कोरल और उस पर जमा हुआ शैवाल या काई होता है. जिसे खाने के लिए वो उनकी मजबूत चोंज का इस्तेमाल करते हैं.
इसके अलावा तोता मछली की एक और खूबी है. वो अपनी मर्जी से रंग बदल सकती है. वे अपने आस-पास के माहौल में घुलमिल जाने और किसी की नजर में नहीं आने के लिए अलग-अलग पैटर्न अपना सकती हैं.
तोता मछली के दांत दुनिया के सबसे मजबूत दांतों में से एक हैं. ये दांत दुनिया के सबसे मजबूत बायोमिनरल में से एक फ्लोरापेटाइट से बने हैं. वे न केवल चांदी या सोने से ज्यादा सख्त होते हैं, बल्कि बहुत ज्यादा दबाव भी झेल सकते हैं. वहीं हर तोता मछली में 1,000 दांतों की लगभग 15 पंक्तियां होती हैं, जो एक आकार में एक साथ जुड़ी होती है.
वहीं कुछ तोता मछलियों के रंग तब भी बदलते हैं, जब वे मादा से नर में सेक्स बदल लेती हैं, जिसे प्रोटोगिनस हेर्मैप्रोडिटिज़्म कहा जाता है. हालांकि तोता मछली महासागर में ऐसा करने वाली एकमात्र पशु प्रजाति नहीं है.