इस देश की सेना है सबसे छोटी, जवान करते हैं सिर्फ पोप की रक्षा
एबीपी लाइव | 12 May 2024 12:42 PM (IST)
1
दरअसल ये कोई और देश नहीं बल्कि दुनिया के सबसे छोटे देश वैटिकन सिटी है. इस देश की सेना भी दुनिया की सबसे छोटी सेना है.
2
इस देश की सेना को जवानों को स्विस गार्ड कहा जाता है, जिनपर पोप की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. इस सेना के जवान पोप की रक्षा के लिए खुद को कुर्बान करने की शपथ भी लेते हैं.
3
वहीं इस सेना की यूनिफार्म बाकी सेना से अलग भी होती है. इस सेना के गार्ड कवच पहने भी नजर आते हैं.
4
बता दें इस सेना का पारंपरिक हथियार हलबर्ड होता है. हालांकि इस सेना को छोटे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए भी तैयार किया जाता है.
5
यहां की सेना के गार्ड 6 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं, जिन्हें छुट्टी के समय वैटिकन से बाहर जाने की परमिशन भी होती है.