इस देश में हैं दुनिया में सबसे ज्यादा नदियां, 200 या 300 नहींं बल्कि ये है संख्या
भारत में नदियों का धार्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा है. पीने के पानी के लिए ज्यादातर लोग नदियों के पानी पर ही निर्भर होते हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा नदियों वाला देश कौनसा है.
इस देश में नदियों की संख्या 200 या 300 नहीं बल्कि आपकी सोच से कहीं ज्यादा है. तो चलिए आज जान लेते हैं.
दरअसल दुनिया में सबसे ज्यादा नदियां भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बहती हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस देश में लगभग 700 नदियां बहती हैं. जो हमारे देश के मुकाबले बहुत ज्यादा है.
यही वजह है कि बांग्लादेश को नदियों की भूमि भी कहा जाता है. बता दें हमारे देश में बहने वाली ब्रम्हपुत्र, गंगा, सुमा जैसी नदियां भी इस देश से होते हुए बहती हैं.
बता दें दुनियाभर में लगभग 1.5 लाख नदियां हैं. इनमें कई नदियां सैकड़ों साल से अस्तित्व में हैं. हर नदी की अपनी जैव विविधता भी होती है.