लंबे समय तक चीन के कब्जे के चलते इस देश की आदत में शामिल हो गया माफी मांगना! हर बात पर बोलते हैं सॉरी
एबीपी लाइव | 01 Mar 2024 01:59 PM (IST)
1
इस देश की होटल में भी किसी का स्वागत माफी मांगकर ही किया जाता है. वहींं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां किसी को ईमैल भेजने पर सबसे पहला शब्द माफी ही लिखा होता है.
2
दरअसल इस देश का नाम ताइवान है. ताइवान के लोग हर बात में एक दूसरे से माफी मांगते हुए दिख जाएंगे.
3
यहां माफी मांगने के लिए 'बुहाउइश' शब्द बोला जाता है. जो हर जगह इस्तेमाल होता है. यानी यदि आप किसी रेस्तरां जाएं या किसी दुकान पर, वहां इसी शब्द से स्वागत होता है.
4
यहां लोगों की जुबान पर बुहाउइश शब्द रहता है. बता दें यहां सॉरी शब्द का मतलब सीमित होता है, जबकि बुहाउइश शब्द से मतलब यहां एक तरह की आचार संहिता होती है.
5
ताइवान में हर बात पर माफी मांगने के पीछे की वजह इस देश पर लंबे समय तक चीन का कब्जा होना बताया जाता है.