भारत के ये तीन राज्य पूरे देश में भेजते हैं सेब, होता है 99 प्रतिशत उत्पादन
एबीपी लाइव | 14 Feb 2024 11:07 AM (IST)
1
यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं और साथ में ये भी कि वो कौनसेे राज्य हैं जो देश में 90 प्रतिशत सेब की आपूर्ति करते हैं.
2
भारत में सबसे बड़ा सेब का उत्पादक राज्य जम्मू कश्मीर है. यहां 1719.42 टन सेब का उत्पादन होता है. जो 70.54 प्रतिशत है.
3
वहीं सेेब का उत्पादन करने वाला दूसरा सबसेे बड़ा राज्य हिमाचल प्रदेश है. यहां 643.85 टन सेब का उत्पादन होता है. जो 26.42 प्रतिशत है.
4
सेब का उत्पादन करनेे वाला तीसरा सबसे बड़ा राज्य उत्तराखंड है. यहां हर साल 64.88 टन सेेब का उत्पादन होता है. जो 2.66 प्रतिशत प्रोडक्शन है.
5
सेब का उत्पादन करने वाला चौथा राज्य अरुणाचल प्रदेश है. जहां 7.34 टन सेब का उत्पादन होता हैै. वहीं पांचवे नंबर पर नागालैंड आता है. जहां 1.80 टन सेब का उत्पादन होता है. इस प्रकार इन पांच राज्यों में सबसे अधिक सेब का उत्पादन किया जाता है.