ये जेल नहीं स्वर्ग है! दुनिया की इन जेलों में मिलती हैं फाइव स्टार होटल के बराबर सुविधाएं
इस लिस्ट में पहला नाम नॉर्वे की बास्टॉय जेल का है, जिसमें एकबार में सिर्फ 100 कैदी ही रह सकते हैं. इस जेल में कमाल की खाने की चीजों के साथ-साथ हॉर्सराइडिंग, सनबाथ, टेनिस, फिशिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
दूसरे नंबर पर आती है स्कॉटलैंड की एचएमपी जेल, जहां पर एक बार में 700 कैदी रहते हैं. ये भी दुनिया की बेस्ट जेलों में एक है.
न्यूजीलैंड की ओटैगो करेक्शंस जेल में ऐसे कमरे बने हैं, जैसे कि कोई लग्जरी होटल हो. इस जेल में कैदियों को रहने के साथ-साथ पढ़ने के लिए भी मौका दिया जाता है.
जस्टिस सेंटर लियोबेन जेल में एक बार में कुल 205 कैदी रखे जाते हैं. यहां पर उनको बेस्ट खाने के साथ-साथ खेल-कूद की व्यवस्था और मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा जाता है.
स्पेन में अरेनजुएल जेल की खूबी यह है कि यहां पर कैदियों के साथ उनका परिवार भी रह सकता है. इन कमरों को स्टार सेल्स कहा जाता है.
फिलीपींस की सेबू जेल में रहने वाले कैदी कभी बोर नहीं होते हैं, क्योंकि वहां भी उनके मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया जाता है. क्योंकि यहां के प्रशासन का मानना है कि म्यूजिक और डांस दोनों दवाई की तरह काम करते हैं.
सोलेंतुना में भी कैदियों को आरामदायक बिस्तरों के साथ अटैच्ड बाथरूम दिया जाता है. यहां कैदियों के लिए पर्सनल सेल दी जाती है. यहां एक जिम, खाना पकाने के लिए खुली रसोई और एक कमरा है जहां कैदी बैठकर आराम से टीवी देख सकते हैं.