जम्मू-कश्मीर: भूस्सखलन और भारी बारिश से मची तबाही, NH44 पर कई जिंदगियों ने तोड़ा दम
भूस्खलन की वजह से पूरे हाईवे पर पहाड़ का मलबा फैल गया है. कई गाड़ियां इस भूस्खलन के कारण मिट्टी और पत्थरों के ढेर के नीचे दब गई है. वहीं, इस आपदा के कारण कई मवेशियों की जान भी जा चुकी है. वहीं, इसमें कुछ लोगों के घायल भी हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर में रविवार (20 अप्रैल) का मौसम बेहद ही भयावह बन चुका है. एनएच-44 के अलावा किश्तवाड़ के पाथरनेकी-पाढर रोड पर शनिवार (19 अप्रैल) से लगातार भूस्खलन की घटना हो रही है. स्थिति को देखते हुए आसपास के 20 से घरों को भी खाली कराया गया है.
पिछले 24 घंटे से जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को फिलहाल सड़क मार्ग से यात्रा न करने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर का मौसम अभी और खराब हो सकता है. ऐसे में आईएमडी ने लोगों को नदी-नालों और अन्य जलाशयों के किनारे से दूर रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा कि आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.