ये हैं दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते, इन्हें देख कर कोई भी हैरान हो जाए
पहले नंबर पर है आर्ची. ये कुत्ता देखने में छोटा होता है. भूरे रंग के इस कुत्ते का मुंह हल्का सफेद होता है, इसके नीचे के दो दांत बाहर निकले रहते हैं, जो इसे दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता बनाते हैं.
दूसरे नंबर पर है मट. ये कुत्ता सफेद और काले रंग के बालों में बेहत बदसूरत लगता है. हालांकि, इसके बाद भी इसे पालने वाले लोगों की कमी नहीं है. कई लोगों को इससे प्रेम है.
तीसरे नंबर पर है चेस. ये कुत्ता छोटा सा होता है. इसके काले शरीर पर आपको उलझे और गंदे से सफेद बाल दिख जाएंगे. इसके साथ ही इस कुत्ते की चीभ भी निकली रहती है जो इसे और भी ज्यादा बदसूरत बनाता है.
चौथे नंबर पर है एली मे. चाइनीज क्रस्टेड ब्रीड का ये कुत्ता देखने में सबसे ज्यादा गंदा लगता है. इसके सपाट सिर पर उगे कुछ सफेद बाल बेहद गंदे लगते हैं. इसकी आधी जीभ हमेशा बाहर निकली रहती है.
पांचवे नंबर पर है हिमिसाबू नाम का कुत्ता. हिमिसाबू नाम का ये कुत्ता Dachshund and Chinese crested ब्रीड का है. भूरे रंग के इस कुत्ते के चेहरे की बनावट है कि आप इसे देखेंगे तो समझ जाएंगे कि आखिर इसे क्यों दुनिया के बदसूरत कुत्तों की लिस्ट में शामिल किया गया है. ये पूरी लिस्ट हमने World’s Ugliest Dog Contest से निकाली है.