दिखने में छोटा सा है ये जानवर... मुंह में है 1000 से ज्यादा दांत, इतने मजबूत कि कार्बन को डायमंड बना दे
स्नैल अपने दांतों को लेकर काफी चर्चा में रहता है. अगर इसकी साइज के हिसाब से देखें तो अंदाजा लगाया जाता है कि स्नैल के दांत नहीं होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. स्नैल के दांत होते हैं और उनकी संख्या भी 1000 से ज्यादा होती है.
बीबीसी साइंस फोकस की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्नैल के 1000 से लेकर 12 हजार के बीच दांत होते हैं. लेकिन, आम दांतों से अलग होते हैं, जैसे इंसान और अन्य जानवरों के होते हैं.
स्नैल में ही दांत होते हैं और ये टुथी टंग होती है. इसे राडुला कहा जाता है और इस जीभ के जरिए अपना खाना खाती है. कई स्नैल तो ऐसे होते हैं, जिनकी जीभ जहरीली भी होती है.
स्नैल के हजारों दांत आधा मिलिमीटर लंबे होते हैं और एक ही झटके में अर्थवॉर्म्स को खा जाते हैं. यहां तक कि लिम्पेट जैसी कुछ प्रजातियां दांतों से चट्टान को भी तोड़ देती हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके दांत कितने खतरनाक होते हैं.
ये भी कहा जाता है कि स्नैल के दांत हीरा बनाने जितना दबाव झेल सकते हैं. इसलिए स्नैल के दांतों को काफी खास माना जाता है.